जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांण्डे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी.सिंह, के निर्देशन में नव वर्ष के दौरान अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन करने वालो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस परासिया जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमरेठ द्वारा अपने स्टाफ के साथ आज नव वर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं कस्बा पेट्रोलिंग के दौरान मारुती सुजकी वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 के चालक को रोका गया जो चकमा देकर कचराम तरफ भागा जिसका पुलिस द्वारा थाना मोबाईल एवं डायल 100 के पीछा किया गया जो कार चालक ग्राम बीचकवाड़ा में माता मंदीर के सामने मौके अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया कार की तलासी के दौरान कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
घटना का विवरण
आज थाना उमरेठ के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे अपने स्टाफ उनि. अनिल कुमार उइके,उनि. अंजना मरावी, सउनि. नितेश ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ के साथ नव वर्ष आगमन में थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं कस्बा पेट्रोलिंग कर रहे थे जो दौरान पेट्रोलिंग के महाराष्ट्रा बैंक तिराहा में एक सफेद रंग की वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 आती दिखी जिसे पुलिस द्वारा हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया जो कार चालक पुलिस को चकमा देकर कार लेकर कचराम तरफ भागा जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो कार चालक ग्राम बीचकवाड़ा में माता मंदीर के सामने मौके अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया पुलिस द्वारा मौके पर 02 गवाहो को तलब कर गवाहो के समक्ष कार की तलासी ली गई तलासी के दौरान वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 के डिग्गी में 08 नग खाकी रंग के कार्टुनो में भरी अंग्रेजी शराब तथा कार के बीच की सीट से 04 नग खाकी रंग के कार्टुनो में भरी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जो पुलिस द्वारा तलासी पंचनामा तैयार कर कार्टुनो में भरी अंग्रेजी शराब की पृथक पृथक गिनती की गई जो कुल 12 नग खाकी रंग के कार्टुनो में कुल 92 लीटर 325 एम.एल. अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसे मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया मारुती सुजकी वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 के चालक का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से आरोपी के बिरुध्द अप. क्र. 01/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
जप्त संपत्ति
1:- एक सफेद रंग की मारुती सुजकी कंपनी की वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 कीमती करीबन 4,00,000 रुपये
2:-12 नग खाकी रंग के कार्टुनो में कुल 92 लीटर 325 एम. एल. अंग्रेजी शराब कीमती 1,05,515 रुपये
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक विजयराव माहोरे, उनि.अनिल कुमार उइके,उनि. अंजना मरावी, सउनि. नितेश ठाकुर, सउनि. गोपाल सिंह ठाकुर, प्र. आर. 728 नारायण उइके, प्र. आर. 783 मधुप्रसाद कुलस्ते, आर. 984 हरिशचन्द्र यादव, आर. 592 हितेन्द्र युवने, आर. 874 सनत तिवारी, चा. आर. 678 प्रवीण सिंह, डायल 100 पायलेट राजू पवार की विशेष भूमिका रही।