जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-प्रार्थिया कल्पना पिता लखन लाल भारती उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुबड़ी (मृतक की भाँजी ) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 14/12/24 की शाम क़रीब 05.00 बजे ग्राम कुबड़ी के जंगल तरफ़ गांव के संतोष पिता जगनलाल भारती उम्र 45 साल एवं कमल पिता जगनलाल भारती उम्र 47 साल निवासी कुबड़ी बैल (मवेशी) चराने गए थे तभी वहाँ पर मोतीलाल पिता रामा भारती उम्र 65 साल निवासी कुबड़ी आए व संतोष एवं कमल से बोले कि तुम लोग इधर बैल (मवेशी) क्यों चराने आये हो,इसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और इसी बात को लेकर दिनांक 15.12.24 को ग्राम कुबड़ी से सरियापानी रोड किनारे रेखनलाल भारती के खेत के पास बिजली की बड़ी लाइन के नीचे कमल भारती लोहे की रॉड हाथ में लिये हुए तथा सन्तोष भारती अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आए और मोतीलाल भारती को दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी व रॉड से मारपीट कर मौके पर ही मोतीलाल पिता रामा भारती उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम कुबडी की हत्या कर दी। सूचना पर थाना अमरवाड़ा पुलिस द्वारा मौके पर तत्काल पहुँचकर आऱोपीगणो के विरुद्ध हत्या की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक अजय पांडे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी.सिंह द्वारा मृतक की मृत्यु के संबंध में जांच कर तत्काल हत्याकांड का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया ।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेंद्र मर्सकोले एवं चौकी प्रभारी पंकज राय द्वारा पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन कर विवेचना कार्यवाही की गई,मामले के आरोपीगण संतोष पिता जगनलाल भारती उम्र 45 साल व कमल पिता जगनलाल भारती उम्र 47 साल दोनो निवासी ग्राम कुबड़ी को गिरफ्तार किया गया हैं, जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक राजेन्द्र मर्सकोले, उनि पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोड़िया, प्र.आर. रामनरेश तिवारी, रामदयाल मरावी,आर. इकलेश. सै.शिवशंकर की विशेष भूमिका रही ।