जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-100 दिन सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य के” अभियान के तहत निरंतर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में सांसद बंटी विवेक साहू की पहल और संपूर्ण सहयोग तथा कलेक्टर एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के अध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका से दिनांक 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में “बाल नेत्र रोग चिकित्सा एवं सर्जरी चयन शिविर” आयोजित किया जा रहा है।
शिविरों की इस श्रृंखला में प्रमुख सहयोगी की भूमिका में कार्यरत रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष दीपक खण्डेलवाल ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष के आयुवर्ग के ऐसे बच्चों जिनकी आंखों में तिरछापन (स्कि्वंट) है,जिनको जन्मजात मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) है या जो बच्चे जन्मजात देख पाने में असमर्थ हैं या जन्म के बाद जिन बच्चों की आंखों की रोशनी चली गई है या कम हो गई है।
ऐसे बच्चों की आंखों का परीक्षण राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय “सेवा सदन” और नेत्र विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स और उनकी टीमों के द्वारा किया जाएगा। परीक्षण से लेकर ऑपरेशन तक नि:शुल्क किए जाएंगे। मरीजों को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में चयनित बच्चों के ऑपरेशन भोपाल के सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क किए जाएंगे।
श्री खण्डेलवाल ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित बच्चों को भोपाल लाने और ले जाने की व्यवस्था रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के सहयोग से की जाएगी।
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल की स्किवंट स्पेशलिस्ट डॉ.रश्मि आप्टे ने बताया कि आंखों के तिरछेपन की करेक्शन सर्जरी में कम से कम दो से ढाई घंटे का समय लगता है इसलिए एक दिन में दो या तीन स्किवंट ऑपरेशन ही संभव हो पाते हैं। वहीं मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) के प्रतिदिन 50 ऑपरेशन करने की क्षमता सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में है।
छिंदवाड़ा में 15 दिसंबर को आयोजित शिविर में चयनित बच्चों को ऑपरेशन के लिए भोपाल आने पर मरीज के साथ एक अटेण्डर भी सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में रुक सकता है।
सांसद बंटी विवेक साहू, कलेक्टर एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के अध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह,रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष दीपक खण्डेलवाल,सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के सुरेश आवतरमानी,ए.सी.साधवानी, पी.एस.राठौर ने ऐसे नेत्र रोगों से पीड़ित बच्चों के परिजनों से इस शिविर में उपस्थित होकर सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।