जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा विकासखंड जुन्नारदेव थाना दमुआ के वार्ड क्रमांक-7 महात्मा गांधी वार्ड में स्थित मोहन साहू के गोदाम की जांच की गई,जिसमें संयुक्त दल को मौके पर गोदाम में संदिग्ध उर्वरक भंडारण होना पाया गया है।इस दौरान मन्नु कृषि सेवा केन्द्र दमुआ के प्रतिष्ठान एवं घर पर ताला लगा पाया गया साथ ही मन्नु कृषि सेवा केन्द्र दमुआ के प्रोपाराईटर से संपर्क करने पर उर्वरक भंडारण से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज आदि प्रस्तुत नहीं किये गये। ऐसी स्थिति में संयुक्त दल द्वारा भंडारित उर्वरक एनएलएफ कंपनी का यूरिया लगभग 650 बैंग एवं प्रगति किसान कंपनी का पोटाश 16 बैग जप्त किया गया।
आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के उपरांत अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्रोपाराईटर के विरूद्ध पुलिस प्राथमिकी थाना दमुआ में दर्ज कराई गई है।