जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025 का शुभारंभ विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सुशांत हुद्दार,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगण,पैनल अधिवक्तागण,पैरागलीगल वालेंटियर्स एवं विधि विद्यार्थियों,खेल विभाग के कर्मचारीगण,न्यायिक कर्मचारीगण की उपस्थिति में न्याय के लिए दौड़ कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ का शुभारंभ सुशांत हुद्दार,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।मैराथन दौड़ दल न्यायालय परिसर से ई.एल.सी.चौक,जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा, फव्वारा चौक,जेल तिराहा से वापस एम.एल.बी. स्कूल मार्ग से होते हुए वापस जिला न्यायालय छिंदवाड़ा पहुंची। मैराथन दौड़ में न्यायाधीशगण, शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा,सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा के विधि विद्यार्थी,पैरालीगल वालेंटियर्स,एल.ए.डी.सी.एस., खेल विभाग के कर्मचारीगण स्टॉफ तथा कर्मचारीगण ने सहभागिता की।

इस अवसर पर सुधीर मिश्रा विशेष न्यायाधीश छिंदवाड़ा, जिला न्यायाधीशगण प्रेमपाल सिंह ठाकुर,श्रीमती तृप्ति पाण्डेय,संकर्षण प्रसाद पाण्डेय,अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य न्यायाधीशगण सहित राकेश सिंह,सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा,जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय कुमार खोब्रागड़े उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग एवं नगर निगम का विशेष सहयोग रहा।