जनमत भास्कर अमरवाड़ा छिन्दवाड़ा:- जनपद पंचायत अमरवाड़ा में जनपद सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली 52 प्रतिशत वोट हासिल कर 1340 वोटो के अंतर से विजयी हुए तो वहीं गोंडवाना प्रत्याशी को 885 और कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 592 प्राप्त कर तीसरे नम्बर पर संतोष करना पड़ा।
मॉडल स्कूल में आज सुबह हुई मतगणना के बाद एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली को विजयी होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया।इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी,भाजपा नेता नितिन तिवारी,दीपक नेमा, देवेंद्र जैन,कुबेर पटेल,विनोद चंद्रवंशी,धनपाल शाह,विनोद साहू इंडिया,भानम वर्मा,छोटू वर्मा,रामदास बेलवंशी,सुरेश सनोदिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।।