जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-श्री दादा जी धूनी वाले मंदिर चारफाटक के सामने स्थित धार्मिक आयोजनों के स्थल में हो रहे रेलवे के पानी टंकी व भवन निर्माण को रोकने व निर्माण की जगह को स्थानांतरित करने की माँग को लेकर श्री दादा जी धूनी वाले मंदिर समिति सहित 14 धार्मिक व सामाजिक समितियों के लेटर पैड पर माँग पत्र को लेकर पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड के नेतृत्व में आज नागपुर में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से धार्मिक समितियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

श्री दादा जी धुनी वाले सेवा समिति के अध्यक्ष विजय पांडेय ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि उक्त ख़ाली मैदान एक सार्वजनिक धार्मिक आयोजन का स्थल है साथ ही शहर के एकमात्र मोक्षधाम जाने का प्रमुख मार्ग है इस स्थान पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा 30 हज़ार लोगो की राम नवमी पर भव्य रैली,नर्मदा जयंती पर 40 हज़ार लोगो का भंडारा,महाशिवरात्रि पर 2 लाख लोगो का जिले का सबसे बड़ा विशाल मेला,गुरु पूर्णिमा पर दादा जी धूनी वाले का 25 हज़ार लोगो का दर्शन व भंडारा,25 हज़ार आदिवासी समाज का विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम,श्री खाटू श्याम जी का 25 हज़ार लोगो का जागरण कार्यक्रम,श्री राजपूत करणी सेना द्वारा 10 हज़ार लोगो की वाहन रैली कार्यक्रम,विश्व हिन्दू परिषद का कार्यक्रम,चौड़ा बाबा समिति का 10 हज़ार लोगो का जागरण कार्यक्रम,हज़ारो लोगो का भुजलिया उत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम,कृष्ण जन्म उत्सव पर हज़ारो लोगो की विशाल मटकी फोड़ कार्यक्रम जैसे अनेकों कार्यक्रम विभिन्न संगठनों द्वारा वर्ष भर किये जाते है साथ ही उक्त स्थान धार्मिक आस्था से जुड़ा हिस्सा है जिसे लेकर जिले भर के धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने लिखित में अपने ज्ञापन पत्र रेलवे के जीएम व डीआरएम को भी भेजा है।

निर्माण को रोकने शहर के धार्मिक संगठन एक सुर में विरोध कर रहे है,संगठनों का कहना है कि यदि उक्त स्थान पर निर्माण को बंद कर स्थान परिवर्तन नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिससे शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

इस दौरान पूर्व मंत्री नाना मोहोड,भाजपा नेता व श्री दादा जी धूनी वाले समिति अध्यक्ष विजय पांडे,पार्षद व नर्मदा सेवा समिति अध्यक्ष शिव मालवी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा सहित समिति के अध्यक्ष व धार्मिक क्षेत्र से जुड़े धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।