जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डेय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेन्डे एवं जिला सायबर सेल टीम द्वारा एक बार पुनः गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाही करते हुए उल्लेखनीय बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

विगत कुछ महीनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से कुल 251 मोबाइल फोन,जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 44.75 लाख रुपये है…विभिन्न स्थानों से ट्रेस कर बरामद किए…बरामद मोबाइलों को आज पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया।

यह कोई पहली पहल नहीं है

इससे पूर्व भी छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा गुम मोबाइल संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही कर नागरिकों को राहत पहुंचाई गई है।इस बार रक्षाबंधन के पावन पर्व से पूर्व खोए मोबाइल फोन वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर फिर एक बार मुस्कान लौट आई।इन मोबाइल धारकों में शासकीय सेवक,शिक्षक,अधिवक्ता, प्राइवेट कर्मचारी,आर्मी मेन, व्यापारी,दुकानदार,छात्र, ऑटो/ट्रैक्टर चालक,श्रमिक, गृहिणियाँ किसान और अन्य शामिल हैं |

पुलिस टीम

उपरोक्त मोबाईल को बरामद करने में सायबर सेल टीम से आर.आदित्य रघुवंशी,नितिन सिंह,अभिषेक ठाकुर,राहुल डडोरे,अंकित शर्मा एवं मोहित चन्द्रवंशी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।

अपील

छिंदवाड़ा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि मोबाइल गुम होने अथवा चोरी होने की स्थिति में संबंधित थाना अथवा सायबर सेल कार्यालय में त्वरित शिकायत दर्ज कराएं, जिससे आवश्यक तकनीकी कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।