जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी पीजी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत
जिला प्रशासन के सहयोग से यूपीएससी और एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क क्लासेस सोमवार से प्रारंभ की गई।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी जानकारी देते हुए करियर गाइडेंस के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ पी एन सनेसर ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेंद्र सिंह ने 30 हजार रुपए मूल्य की किताबे महाविद्यालय को भेंट की है।विगत वर्ष एक विद्यार्थी चंद्रप्रकाश धुर्वे एमपीपीएससी प्रीलिम्स में सफल हुआ है,विद्यार्थी वर्तमान में मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा है।सोमवार की कक्षा में 40 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ सनेसर ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह का प्रयास है कि जिले के सभी विद्यार्थियों को यूपीएससी और एमपीपीएससी की निशुल्क तैयारी का अवसर छिंदवाड़ा में ही सभी सुविधाओं के साथ उपलब्ध हो सके,उन्होंने तैयारी कर रहे युवाओं और विद्यार्थियो से इस क्लासेस का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की है।