जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- सत्ता की शक्ति अगर हाथों में हो तो उसका दुरुपयोग किस तरह किया जाता है,इसकी सबसे बड़ी बानगी भाजपा है। जिसके संरक्षण में भ्रष्टाचार फलफूल रहा।अपराध बेलगाम हो चुका। रेत व भू माफियाओं का आतंक जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कोने-कोने में फैला है।भाजपा की सरकार व सरकारी नुमाइंदों की जुगलबंदी ने गरीब की कमर तोड़ दी।प्रशासन ने गरीब आदिवासी का आशियाना छीन लिया और दूसरी ओर भाजपा नेता द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर आंख उठाने की भी हिमाकत नहीं की।उक्त उदगार आज सिंगोड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष जैन ने हर्रई में एक गरीब की झोपड़ी तोड़ने जाने पर विरोध प्रगट करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए।

आशीष जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि हर्रई में अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी प्रशासनिक व शासकीय ना होकर भाजपाई हो गए। उनका दृष्टिकोण,सोच व नजरिया भाजपाई होती जा रही है इसीलिये उन्हें पीडित व शोषित वर्ग की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही।गरीब आदिवासियों की मजबूरी समझ नहीं आ रही।इसीलिये हर्रई में एक गरीब आदिवासी की झोपड़ी एक पल में उजाड़ दी,उसके सिर से छत उजाड़ दी है,केवल इसीलिये कि उसने शासकीय भूमि पर झोपड़ी का निर्माण कर लिया था,वहीं दूसरी ओर भाजपा के एक बड़े नेता द्वारा भी शासकीय भूमि पर बेखौफ अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा है जिसकी अनेकों लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है।ज्ञापन प्रस्तुत किया जा चुका फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों की हिम्मत नहीं हो रही कि भाजपा नेता के अतिक्रमण से शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाए।

आशीष जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के अंत में कहा कि हर्रई के खसरा क्रमांक 3 की शासकीय भूमि पर एक गरीब आदिवासी परिवार ने अपने रहने के लिए झोपड़ी बनाई थी जिसे प्रशासनिक अमले ने जेसीबी से तुड़वा दिया। वहीं दूसरी ओर खसरा क्रमांक 211 में भाजपा नेता द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा। कांग्रेस ने अनेकों बार जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की।प्रशासन की इस भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को जिले की जनता व आदिवासी परिवार खुली आंखों से देख रहा है और समय आने पर जवाब भी देगा।