जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की कर्मभूमि पर कांग्रेस के नेता,नेता विपक्ष उमंग सिंघार का आगमन होने जा रहा है।जिला कांग्रेस परिवार उनका भव्य स्वागत के लिए तत्पर है।
नेता विपक्ष उमंग सिंघार का कल 03 सितम्बर दिन बुधवार को छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत वे मप्र आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित होने के साथ ही दशहरा मैदान में आयोजित करमडार महापूजा में भी सम्मिलित होंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का शाम 6.30 बजे छिन्दवाड़ा आगमन होगा।आगमन उपरांत वे राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में मप्र आदिवासी विकास परिषद जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित होंगे। तदोपरांत दशहरा मैदान में आयोजित भादो उजियारी पक्ष एकादशी के महान पर्व पर राष्ट्रीय करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे।




