जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के समस्त शासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का सम्मान सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा किया जायेगा।सम्मान समारोह का कार्यक्रम पूजा शिवी लॉन में 5 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से किया गया हैं।उक्त कार्यक्रम में दोनों जिलो के समस्त शासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षक सम्मान समारोह में सादर आमंत्रित किया गया है।

सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि सनातन काल से ही भारत वर्ष शिक्षा जगत में अग्रणी रहा है।हमारे ऋषि – मुनियों,आचार्यों,कुलगुरूओं और शिक्षकों ने इस पावन धरती को अपने अथक प्रयासों से सींचा और भारत को विश्व गुरू बनाया है।भारतवर्ष में आने वाली पीढी को राष्ट्रभक्ति अनुशासन,त्याग और समर्पण की शिक्षा देने के साथ शिक्षण कार्य को आपने पूर्ण लगन और श्रध्दा से किया है।अनेक विषम परिस्थितियों और अल्प संसाधनों के बाद भी आपने देश के भविष्य को बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया है।

सांसद ने कहा कि आप सच्चे अर्थो में राष्ट्र निर्माता हैं। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को स्मरण करते हुए और आपको सम्मानित करते हुए हम गौरवान्वित महसूस करेगें। उन्होंने दोनों जिलो के समस्त शासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को सम्मान समारोह में सादर आमंत्रित किया है।