जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में जनपद जामई के ग्राम पंचायत बरेलीपार में एक अनूठी पहल के तहत स्वच्छता पार्क का निर्माण किया गया है। इस परियोजना को ग्राम सरपंच के विशेष प्रयासों से सफलतापूर्वक साकार किया गया। स्वच्छता को बढ़ावा देने और ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह पार्क विकसित किया गया है,जिसमें कबाड़ से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर एक सुंदर और आकर्षक पार्क की स्थापना की गई है।

इस पहल में पुराने और बेकार पड़ी वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग किया गया,जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया,बल्कि ‘कबाड़ से जुगाड़’ का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। स्वच्छता पार्क में कबाड़ से बनाई गई विभिन्न सजावटी वस्तुएं,आरामदायक बैठने की व्यवस्थाएं और स्वच्छता से संबंधित शिल्पकला का समावेश किया गया है। इसके माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को प्रभावी ढंग से समझाने का प्रयास किया गया है।