जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा प्राप्त राशि के दुरुपयोग और आवास निर्माण न करने पर प्रशासनिक स्तर पर लगातार सख्ती की जा रही है।इसी क्रम में सोमवार को तहसील कार्यालय में हुई सुनवाई के दौरान 29 हितग्राहियों की पेशी हुई।
इस कार्यवाही में 3 हितग्राहियों ने अपनी प्राप्त संपूर्ण राशि नगर निगम को वापस कर दी। वहीं,7 हितग्राही उपस्थित हुए जिन्हें राशि वापसी हेतु 7 दिवस की अंतिम मोहलत दी गई।19 हितग्राही अनुपस्थित पाए गए,जिनके चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित करने तथा कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ करने के आदेश तहसीलदार द्वारा जारी किए गए।

इससे पूर्व 26 अगस्त को हुई सुनवाई में भी कई हितग्राहियों पर कार्रवाई की गई थी,उस सुनवाई में 4 हितग्राहियों ने राशि वापस की थी,जबकि शेष हितग्राहियों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलन में है।

तहसीलदार कार्यालय द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि राशि वापसी एवं आवास निर्माण में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध लगातार कुर्की की कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।
पेशी की कार्यवाही के दौरान नगर निगम की ओर से लोकेश शर्मा एवं पूनम मालवीय उपस्थित रहे और संपूर्ण प्रक्रिया का संचालन किया। यह सख्त कार्रवाई उन हितग्राहियों के लिए चेतावनी है,जिन्होंने आवास योजना के अंतर्गत सरकारी राशि तो प्राप्त कर ली,किंतु उसका उपयोग मकान निर्माण में नहीं किया। प्रशासन ने साफ किया है कि योजना का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।