जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर 43 लाख की लागत से स्टेडियम ग्राउंउ छिंदवाड़ा में फुटबाल मैदान का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए जिला ओलंपिक संघ छिंदवाड़ा के द्वारा राशि स्वीकृत की गई है।अब जल्द ही जिले के खिलाड़ियों को फुटबाल की प्रेक्टिस करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं यहां पर आयोजित हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि जिले के जिला ओलंपिक संघ व विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों,प्रमुख जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू के समक्ष लंबे समय से स्टेडियम ग्राउंड में सर्वसुविधा युक्त फुटबाल मैदान बनाने की मांग की जा रही थी।जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद श्री साहू ने पहल की और फुटबाल मैदान के लिए 43 लाख की राशि स्वीकृत कराई है।जिसके निर्माण के लिए उन्होंने जिला ओलंपिक संघ के माध्यम से एक कोर कमेटी गठित करने के लिए भी कहा है।जिसकी निगरानी में सर्वसुविधा युक्त फुटबाल मैदान का निर्माण किया जायेगा।फुटबाल मैदान के लिए 43 लाख की राशि स्वीकृत कराई जाने पर जिला ओलंपिक संघ व विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों, प्रमुख जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया गया है।




