जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-शहर में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को सद्भावना मैच खेला गया,जिसमें आयोजन समिति और प्रेस 11 की टीमें आमने-सामने रहीं।
यह मुकाबला 12-12 ओवर का था और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।अंततः आयोजन समिति ने लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर जीत दर्ज की।
रॉयल क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस मुकाबले में प्रेस 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए।टीम की ओर से बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा,वहीं आयोजन समिति के गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट निकालकर रन गति को नियंत्रित किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयोजन समिति की शुरुआत शानदार रही।ओपनिंग जोड़ी ने तेज और सधे हुए स्ट्रोक्स लगाते हुए टीम को मजबूत आधार दिया।प्रेस 11 के गेंदबाजों ने प्रयास जरूर किए, लेकिन ओपनिंग साझेदारी को सातवें ओवर में ही तोड़ा जा सका।इसके बाद नौवें ओवर में एक और विकेट गिरा,हालांकि तब तक आयोजन समिति लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी।
अंततः आयोजन समिति ने 10 ओवर में 2 गेंद शेष रहते ही 102 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।मैच में जहां आयोजन समिति के ओपनर बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा,वहीं प्रेस 11 के गेंदबाजों ने भी अनुशासित गेंदबाजी कर मुकाबले को रोचक बनाए रखा।
प्रेस 11 के कप्तान देवेंद्र गोपी ठाकुर ने आयोजन समिति का शानदार आयोजन के लिए आभार माना इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रजापति,राजेश करमेले,मनीष गडकरी,अनुरूप सिंह तोमर,सावन पाल,सौरभ गुप्ता,तौफीक मिस्किनी,उत्कर्ष करमेले, सचिन,मयंक साहू सहित युवा पत्रकार उपस्थित रहे।यह सद्भावना मैच खेल भावना और आपसी सौहार्द का प्रतीक रहा,जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा।




