जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं में खेल संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन सोमवार को मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में जिले के पोला ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में जिलेभर से चयनित विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही जिले का नाम खेलों के क्षेत्र में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली विभूतियों का भी सम्मान किया गया।मंत्री सारंग द्वारा विक्रम पुरस्कार से सम्मानित कुश्ती खिलाड़ी शिवानी पवार, पावर लिफ्टिंग में विगत 40 वर्षों से उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले विश्वामित्र अवॉर्डी के.आर.तिवारी,टेबल टेनिस के क्षेत्र में जिले को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया एवं कई वर्षों तक जिला खेल अधिकारी के रूप में सेवाएं देने वाले एवं 87 वर्ष की आयु में भी खेल गतिविधियों में सक्रिय इब्राहिम खान को सम्मानित किया गया।

रिकॉर्ड पंजीयन…प्रदेश में प्रथम और देश में सातवां स्थान

सांसद खेल महोत्सव की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि जिले से 1 लाख 85 हजार प्रतिभागियों ने 35 से अधिक खेल स्पर्धाओं में पंजीयन कराया।इतने बड़े स्तर पर पंजीयन के साथ जिला देश में सातवें स्थान पर तथा मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।

मुख्य अतिथि मंत्री विश्वास सारंग ने सांसद श्री साहू को इतने सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतने व्यापक स्तर पर सहभागिता यह प्रमाणित करती है कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती और इसी विचारधारा के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है,उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थानों में अपनी पहचान बनाई है।

जिले में खेल अधोसंरचना को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं

मंत्री श्री सारंग ने जानकारी दी कि 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेश में मध्यप्रदेश यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सांसद श्री साहू द्वारा जिले में खेलों के विकास से संबंधित रखी गई मांगों को मंजूरी देते हुए कहा कि खेलो इंडिया गेम्स के लिए जिले में आरक्षित खेल परिसर की भूमि पर कार्य प्रारंभ करने हेतु एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके साथ ही जिले में तैराकों के लिए स्विमिंग पूल निर्माण की मांग को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्री श्री सारंग ने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले की प्रत्येक विधानसभा में एक-एक खेल परिसर बनाए जाने की घोषणा भी की।

सांसद ने बताया आयोजन को ऐतिहासिक

सांसद श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत इतनी बड़ी संख्या में पंजीयन हुए और हजारों खिलाड़ियों ने सक्रिय सहभागिता की,उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भावना के अनुरूप किया गया।29 अगस्त से प्रारंभ हुए इस खेल महोत्सव के दौरान जिले के विभिन्न खेल मैदानों का जीर्णोद्धार किया गया तथा गांव-गांव और हर क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित कर खेलों को जन-जन तक पहुंचाया गया।

जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

समारोह के दौरान अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, शेषराव यादव एवं पूर्व विधायक प.रमेश दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने जिले की खेल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है और जिले को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिलती है।

इस अवसर पर कलेक्टर हरेंद्र नारायन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, महापौर नगर निगम छिंदवाड़ा विक्रम अहके,पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़,संदीप मोहोड़,पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती,टीकाराम चंद्रवंशी,विजय झांझरी, श्रीमती गरिमा दामोदर, श्रीमती ज्योति डहेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रशिक्षक,बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।