जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- लोकसभा चुनाव परिणाम, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और एकाध दौरे को छोड़ दिया जाए तो लगभग ढाई महीने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे पूर्व सांसद नकुलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे,इस दौरान इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, इसके बाद एयरस्ट्रिप में ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा भी की।

ईमलीखेड़ा एयरस्ट्रिपर पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और मोदी जी के पास अब कुछ बचा नहीं है ये लोग सिर्फ राहुल गांधी जी की झूठी आलोचना करते हैं ….इसके अलावा वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी राय देते हुए कमलनाथ ने इसे इन प्रैक्टिकल बताया और कहा कि यह मोदी जी का एक और खिलौना है जिसमें सब उलझे रहेंगे ….इसके साथ ही जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी।