जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में जिला खेल महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार रखे तथा वैठक में यह निर्णय लिया गया कि महासंघ को सभी खेलों को आयोजित करवाना चाहिए और एक खेल महाकुंभ का आयोजन खेल महासंघ के नेतृत्व में आयोजित किया जाए जिसमें सभी खेलों का समावेश रहे,इस विषय पर सभी ने आपने सुझाव रखे और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस विषय को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू,भाजपा जिलाध्यक्ष शेष राव यादव व महापौर विक्रम अहाके से भी चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी तथा इसमें प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा तथा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष माननीय कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से भी चर्चा कर मार्गदर्शन लिया जाएगा । इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से पूरन राजलानी,संघ के सचिव रविकांत अहिरवार,कोषाध्यक्ष जावेद खान ,विक्रांत अहिरवार ,हरीश खंडेलवाल,अभिषेक वर्मा,विक्रांत यादव ,प्रशांत घोंघे, कमलेश पवार,अज़हर खान ,तरुण विश्वकर्मा ,अरविंद गिरिटकर, विनय चन्देल ,अनिल शर्मा, सारिक सिद्दीकी, सिराज खान ,विजय पाटिल,राजा बुनकर,जगदीश देशमुख उपस्थित रहे ।