जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जांच दल द्वारा हेल्य केयर पैथोलॉजी लैब नरसिंहपुर रोड एचडीएफसी बैंक के बाजू में छिंदवाड़ा का औचक निरीक्षण किया जाने पर पाया गया कि यह पैथोलॉजी लैब अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।पूर्व में भी इस पैथोलॉजी लैब का संचालन पैथोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति एवं अप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन द्वारा संचालित किया जाना पाया गया था जिस कारण से इस पैथोलॉजी लैब का पंजीयन निरस्त कर दिया गया था इसके बावजूद भी लैब संचालक द्वारा पैथोलॉजी लैब को संचालित किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 11 नबम्बर 2024 को जांच दल द्वारा सील कर दिया गया है तथा सोनारे हास्पिटल के चतुर्थ तल में कलेक्शन सेंटर के नाम से अवैध रूप से संचालित केयर पैथालॉजी लैब को भी टीम द्वारा सील किया गया है।