प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के प्रयासों से सांसद विवेक बंटी साहू ने पत्रकार के इलाज के लिए संपूर्ण खर्च उठाने का दिया भरोसा
जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- चौरई में पत्रकार ललित डेहरिया पर अज्ञात लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर छिंदवाड़ा प्रेस क्लब के सदस्यों ने रविवार को एसपी मनीष खत्री से मुलाकात की। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर दुबे,राजेश करमेले के साथ अध्यक्ष सचिन पांडेय और सचिव गिरीश लालवानी के नेतृत्व में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। इस हमले में ललित डेहरिया को सिर,हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आयी है। उनका उपचार छिंदवाड़ा स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है। इस घटना को हुए तकरीबन 12 घंटो से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्रेस क्लब छिंदवाड़ा ने एसपी से मांग की है कि उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए एवं उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।इस दौरान प्रेस क्लब उपाध्यक्ष शक्ति दुबे,नीरज सिंह चौहान,अनुरूप सिंह तोमर,राजेश दीक्षित,अभिषेक श्रीवास्तव,अंशुल जैन,कोषाध्यक्ष पवन शर्मा,सहसचिव सावन पाल,भोजराज रघुवंशी,तौफीक मिस्किनी,सचिन पांडे मध्य खबर,देवेंद्र गोपी ठाकुर,सोहन विश्वकर्मा,संतोष सिंगोतिया सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।
घायल पत्रकार का होगा निशुल्क उपचार
प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के प्रयासों से सांसद विवेक बंटी साहू ने पत्रकार ललित डेहरिया के इलाज के लिए संपूर्ण खर्च का भरोसा दिया है। सांसद के इस कदम का प्रेस क्लब छिंदवाड़ा ने आभार जताया है।