छिंदवाड़ा सोशल की टीम ने पहली बार की श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना
जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- शहर के महेश्वरी लॉन में छिंदवाड़ा सोशल की टीम ने पहली बार भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की है, इसे नाम दिया गया है छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता… सोमवार शाम को छिंदवाड़ा सोशल की टीम के सभी सदस्यों की मौजूदगी में बेहद सुंदर और भव्य पंडाल को जनता के दर्शनार्थ खोल दिया गया। मनमोहक प्रतिमा और आकर्षक सजावट ने छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता की शान को और बढ़ा दिया है।प्रतिमा के अनावरण के बाद प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की कृपा से प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के प्रबन्धकारिणी सदस्य राकेश प्रजापति,प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडेय,सचिव गिरीश लालवानी,कोषाध्यक्ष पवन शर्मा,सहसचिव आफाक हुसैन व सावन पाल ने छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता की प्रथम आरती की इस दौरान सैकड़ों भक्तजनों ने पूरे उत्साह के साथ आरती में हिस्सा लिया। छिंदवाड़ा सोशल की टीम ने सभी से छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता के दर्शन करने का आग्रह किया है।