जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा :- उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल द्वारा प्रायोजित और राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा तथा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन 24 सितंबर को प्रातः10 बजे, सांसद छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू करेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस कार्यशाला में 21 विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा को समाहित करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा को कार्यशाला आयोजन हेतु निर्देशित किया है।एक दिवसीय कार्यशाला में छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के प्राचार्य, विषय विशेषज्ञ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी सहित मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी के पुस्तक लेखक और कंटेंट क्रिएटर शामिल होंगे। मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू तथा समारोह की विशिष्ट अतिथि कुलगुरु डॉ.श्रीमती लीला भलावी रहेंगी।

कार्यशाला की तैयारियों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भारत घई, जनभागीदारी सदस्यगण कृपा शंकर सूर्यवंशी,अरुण गदरे, शिल्पा राकेश पहाड़े,तरुण सोनी और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.डी. विश्वकर्मा सहित कार्यशाला संयोजक डॉ. पी.एन. सनेसर,डॉ. टीकमणी पटवारी,डॉ.सुरेंद्र झरिया,प्रो. महेंद्र साहू,डॉ. सोसन्ना लाल, डॉ. निधि डोडानी, विश्वविद्यालय आयोजन प्रभारी डॉ.डी.आर.उइके और समिति संयोजक सदस्य निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

कार्यशाला में बीज वक्ता के रूप में महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु प्रो.विजय कुमार सी.जी.और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षाविद् डॉ. रविंद्र कुमार वसिष्ठ तथा कार्यशाला की प्रस्तावना उच्च शिक्षा भोपाल से डॉ. धीरेंद्र शुक्ल रखेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ.अमरसिंह ने बताया कि संस्कृति, प्रकृति और प्रगति के भावी लक्ष्य केंद्रित यह कार्यशाला छात्रों में कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता और रोजगारपरक कौशल को व्यावहारिक धरातल पर उतारने हेतु भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध संदर्भों को पाठ्यक्रम की विषयवस्तु में शामिल करने हेतु आयोजित है।