जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-बीते शनिवार को चौरई में वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्राणघातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था,जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु छिंदवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था जहां वर्तमान में उनका उपचार जारी है,इस घटना की सूचना लगने के बाद छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू शनिवार देर रात्रि ही निजी अस्पताल पहुंचे थे और घायल पत्रकार का हाल जानने के बाद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित भी किया था इसके अलावा घायल पत्रकार के उपचार का संपूर्ण खर्च भी सांसद द्वारा ही उठाया जा रहा है…लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुए इस हमले के बाद रविवार को प्रेस क्लब सहित अन्य कई संगठनो ने भी अपना विरोध जताया और अपने-अपने स्तर पर प्रशासन को अलग-अलग मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपे….. वहीं अब पत्रकार पर हमले के लगभग 36 घंटे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ व छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
छिंदवाड़ा के चौरई में वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित डेहरिया पर हुए हमले की घटना निंदनीय है।मैंने ललित जी से बात की और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
दुःख की बात है कि छिंदवाड़ा की क़ानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है।इसे तुरंत दुरुस्त करने की ज़रूरत है।
वहीं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ते अपराध अत्यंत चिंता का विषय हैं।चौरई में वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला हुआ है और यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी एक पत्रकार पर हमला हो चुका है।
क्या छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था पूर्णरूप से ध्वस्त हो चुकी है ?
मेरा सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और जिले कि कानून व्यवस्था को ठीक किया जाए जिससे मेरा छिंदवाड़ा परिवार फिर से पहले की तरह शांति की मिसाल बन सके।