जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे के द्वारा जिले मे मादक पदार्थ की तस्कारी में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर निर्देश जारी किये गये थे,जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की विक्रय एवं परिवाहन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए एक तस्कर से 02 किलो गांजा कीमती लगभग 40 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दरअसल कोतवाली पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग की हाफ टी-शर्ट जिसमे सामने तरफ पीला काला पट्टा बना हुआ है,नीले रंग की जीन्स, चेहरे में हल्की दाढ़ी है और उम्र करीबन 30-35 साल है वो अपने पास एक पीले रंग का थैला रखा है जिसमे एक लड़की की फोटो बनी है हुई है, बैग में गांजा रखा है और वो उक्त गांजा बेचने की फिराक में मेडिकल कालेज के पास पटरी किनारे आने वाला है,सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर एक संदेही को पकडा जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम फिरोज शाह पिता डिल्लू शाह उम्र 35 साल निवासी प्रियदर्शनी कालोनी थाना देहात जिला छिन्दवाडा का होना बताया,जिसके पास रखे बैग में एक पॉलीथिन के अन्दर 02 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 40 हजार रूपये का मिलने पर बरामद कर एन.डी.पी. एस. के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी से 02 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 365/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के द्वारा गांजा कहा से लाया गया है,फिलहाल इस संबंध मे पुलिस जाँच कर रही है,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार धुर्वे,उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी,सउनि प्रकाश सनोडिया,प्र.आर. 824 युवराज रघुवंशी,आर.219 विकाश बैस आर,720 अमित तोमर,सायबर सैल से प्र.आर. 811 नितिन सिंह.आदित्य रघवंशी की महत्वपूर्ण भमिका रही।