जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन पर थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जी. एस. राजपूत, द्वारा थाना स्तर पर संम्पत्ति संबधी अपराधियो की धडपकड एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया था जो थाना देहात अप.क्र.330/2025 धारा 303,305 बीएनएस में विगत 23 जून को शासकीय उचित राशन दुकान काराबोह में रात्रि को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा गेहू के 42 बोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने टीन उखाड कर चोरी कर लिये थे जो देहात पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र का उपयोग कर सूचना पर अज्ञात आरोपियो की पहचान कर उन्हे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तब आरोपी सरवन मडरा पिता सुरेस मडरा उम्र 26 वर्ष निवासी काराबोह एवं शेलेन्द्र गढेवाल पिता सुभाष गढेवाल उम्र 19 वर्ष निवासी काराबोह एवं हमीद खान पिता वहीद खान उम्र 28 साल नि. काराबोह एवं सरजू मंडराह पिता सुरेश मडराह उम्र 26 साल नि. काराबोह के व्दारा घटना दिनाँक को चोरी करना स्वीकार किये तब पुलिस द्वारा चारो आरोपी से चोरी गई 42 बोरी गेहू की जप्त की गई है जिसका बाजार मुल्य लगभग 52500 रुपये है।आरोपी सरवन मडरा,शैलेन्द्र गढेवाल,हमीद खान एवं सरजू मंडरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणो को जेल निरूध्द किया गया है।
आरोपियों को पकड़ने में निरी.जी.एस.राजपूत,सउनि. राजेश रघुवंशी,आर. 779 सौरभ बघेल,आर. 148 शेर सिंह रघुवंशी,आर.414 ब्रजेश पाल थाना देहात की महत्वपूर्ण भूमिका रही।