गणेश पंडाल समिति की बैठक में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश
जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-शहर में आगामी गणेश उत्सव के दौरान पंडाल व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के द्वारा कंट्रोल रूम में गणेश उत्सव समीति,डी.जे. संचालकों की बैठक ली गई बैठक में एएसपी अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह,नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा, थाना प्रभारी कोतवाली, कुंडीपुरा,देहात,यातायात उपस्थित रहे। इस बैठक में समिति के सभी प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सुरक्षा,विद्युत प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श करते हुए विभिन्न निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए:-
1:-मजबूत मंच निर्माण
सभी गणेश पंडालों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पंडाल का स्टेज (मंच) पूरी तरह से मजबूत और सुरक्षित हो। इसके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
2:-विद्युत सुरक्षा के उपाय
पंडालों में उचित विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी पंडालों में उचित तारों का उपयोग एवं विद्युत व्यवस्था की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि शॉर्ट सर्किट एवं अन्य विद्युत हादसों से बचा जा सके।
3:-सुरक्षा प्रहरियों की नियुक्ति
प्रत्येक पंडाल पर 24×7 सुरक्षा के लिए दो व्यक्तियों की तैनाती अनिवार्य होगी,जो हमेशा पंडाल की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करेंगे।
4:-पार्किंग व्यवस्था
पंडाल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
5:-डीजे साउंड की सीमा
डीजे संचालकों को निर्देश दिया गया है कि डीजे का साउंड नियम अनुसार ही रखें। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए डीजे का साउंड कम रखें एवं निर्धारित मानकों के भीतर ही हो।
यह दिशा-निर्देश गणेश उत्सव के दौरान सभी पंडाल संचालकों के लिए अनिवार्य होंगे। इसका उद्देश्य गणेश उत्सव को सुरक्षित एवं व्यवस्थित करना है इसके साथ ही सभी आयोजनों से विसर्जन के मार्ग की भी चर्चा की गई जिस पर सभी आयोजन के द्वारा निम्न विसर्जन मार्ग पर सहमति दी गई:-
6:-गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु मार्ग–
(क):-सिवनी एवं नरसिंहपुर मार्ग से आने वाली गणेश प्रतिमाएँ तिलक मार्केट से होकर छोटा तालाब विसर्जन स्थल पहुंचेगी ।
(ख):-बस स्टैंड एवं लालबाग से आने वाली प्रतिमाएँ पाटनी पेट्रोल पंप केशरीनंदन मंदिर-तिलक मार्केट होकर छोटा तालाब विसर्जन स्थल पहुंचेगी।
(ग):-छोटी बाजार,दुर्गा चौक की ओर से आने वाली गणेश प्रतिमाएँ दुर्गा चौंक से छोटा तालाब विसर्जन स्थल पहुंचेंगी
(घ):-छोटा तालाब विसर्जन स्थल पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन दुर्गा शांतिनाथ लान-पवार टी हाउस-अलका टाकीज के सामने तिराहे से अपने गंतव्य स्थल पर रवाना होगे।