जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा उमेश सातनकर ने बताया कि म.प्र.शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल 24 सितंबर 2024 के द्वारा छात्रवृत्ति योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिये अनुसूचित जाति एवं जनजातीय विद्यार्थियों के प्रोफाईल पंजीकरण के लिये आवश्यक दस्तावेज निर्माण एवं अद्यतन किये जाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार एससी/एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृति/वितरण आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,समग्र आईडी (बायोमेट्रिेक बेस्ड समग्र ई-केवायसी) एवं समग्र में इन दस्तावेजों को अद्यतन किया जायेगा। प्रदेश के आदिवासी विकासखंडों में अध्ययनरत कक्षा 01 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के पास ये सभी दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिये।दस्तावेजों में यदि किसी प्रकार की भिन्नता हो तो एक रूपता लाया जाना चाहिये। जिसके आधार पर विद्यार्थी एमपी टास से छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित न हों।इसके लिये जनजातीय कार्य विभाग भोपाल द्वारा ई-केवायसी के लिये संकुल स्तर पर ऑपरेटर/अन्य सामग्री 03 से 11 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने सभी आदिवासी विकासखंडों के संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयावधि में शिविरों का आयोजन कर कक्षा 01 से 12 तक के एससी/एसटी के विद्यार्थियों के अभिलेख अद्यतन कराकर समग्र ई-केवायसी पूर्ण कराया जाये। इसके लिये सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यो से संपर्क कर जिले में ई-केवायसी एवं दस्तावेजों को अद्यतन कराकर इसे जनजातीय कार्य विभाग भोपाल द्वारा अभियान के तहत अनिवार्यत:कार्य किया जाये




