जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-श्रीं बड़ी माता मंदिर में आज जिले का सबसे बड़ा तीज उत्सव पूजन छिंदवाड़ा की समस्त नारीशक्ति महिलाओं के आस्था का महापर्व हरितालिका तीज व्रत मनाया जाएगा।इस दौरान विशेष रूप से शिव और गौरा पार्वती की श्रद्धा विश्वास कर तीज फुलेहरा बांधा जाता है। इसी उत्सव में श्री बड़ी माई के दरबार के सामने जिले का सबसे बड़ा तीजा बांध कर विधिवत रेत से निर्मित शिवलिंग पार्वती श्री गणेश जी विराजमान कर उसका पूजन पाठ मंदिर पुरोहित राजा तिवारी जी के द्वारा किया जाएगा।विधिवत्त पूजन रात्रि 8 बजे आरती के पश्चात आरंभ किया जाएगा। साथ ही पूजन के पश्चात क्षेत्र की समस्त महिला मंडलों के द्वारा रात्रि जागरण भजन प्रस्तुति दी जाएगी।आप समस्त मातृशक्ति श्री बड़ी माई ,तीज दर्शन हेतु सादर आमंत्रित हैं। गाजे बाजे के साथ सामूहिक महिलाओं भक्तों के द्वारा प्रातः काल 6 बजे तीज का विसर्जन स्थानीय छोटे तालाब में किया जाएगा।