जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सोमवार को छिन्दवाड़ा फायनेंस एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसोसिएशन के दिवंगत साथी रिकवरी एजेंट अजय मालवी की संदिग्ध मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच सहित अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम छिंदवाड़ा फायनेंस एसोसिएशन जो फायनेंस,इंश्योरेंस और बैंकिंग में कार्यरत लोगो का संगठन है।जो विगत 3 वर्षों से लोकहित कार्यों में तत्पर रहा है।लोगों की मदद करने में इस ग्रुप ने एक बड़ी भूमिका निभाई है।
विगत दिनों घटित हुई घटना जिसमें स्पंदना माइक्रो फायनेंस में कार्यरत अजय मालवी जो कि अमरवाड़ा निवासी है जो कि जुन्नारदेव, जामई में कार्यरत था जो कि Collection Department में कार्यरत था।अजय मालवी दमुआ से Collection करके 2 अक्टूबर समय 1 बजे के बाद से लापता था। जिसकी बाईक झरने के पास मिली थी, और उसका शव ग्राम कोलिया के जंगल में मिली है।अजय मालवी की संदिग्ध मौत में हत्या की जाने की आशंका है।
यह इस महीने की दूसरी घटना है। जिसमें एक फाईनेंस, इंश्योरेंस एवं बैंक में कार्यरत व्यक्ति के साथ ऐसी ही वारदात हुई है। इसके पहले भी कई वारदातें है। जो निरंतर हो रही है। हम सब मिलकर इस ओर आप सबका ध्यान केंद्रित करवाना चाहते है क्योकि इस प्रकार की निकृष्ट कार्यों को अंजाम देने वाले लोगो को सख्त से सख्त सजा हो,ताकि आगे आने वाले समय में इन कार्यों को रोका जा सके।
हम छिन्दवाड़ा फायनेंस एसोसियेशन आपसे विनती करते है कि सबसे पहले अजय मालवी की संदिग्ध मौत का निराकरण हो और आरोपी को सख्त सजा दी जाये और आगे आने वाले समय में हम सभी को सुरक्षा प्रदान की जाये कि अगर कोई फायनेंस का व्यक्ति फरियाद लेकर पुलिस थाना जाये तो उसकी सुनवाई हो. एवं गलत Complaint में किसी प्रकार की कार्यवाही करने के पहले निष्पक्ष जाँच की जावें व Complaint को सुनकर एकतरफा कार्यवाही न की जाये,क्योकि किसी भी फायनेंस कंपनी के लड़के पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज होने पर केवल उस लड़के को और कंपनी के लोगो को परिवार समेत परेशान किया जाता है जो कि गलत है,पहले हर शिकायत पर जाँच की जाये बाद में उस पर कार्यवाही हो।
क्योकि देश को प्रगतिशील बनाने में हमारे समूह का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिये हम सभी आपसे हम सभी के लिये सुरक्षा की आशा रखते है।
शासन द्वारा इस प्रकार के निकृष्ट कार्यों में होने वाली मृत्यु में संबंधित परिवार को आर्थिक क्षतिपूर्ति भी प्रदान की जावे।