छिन्दवाड़ा:– जिले के विकासखंड मोहखेड़ के राजभोज एफ़पीओ को 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिल्ली जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। एफ़पीओ का गठन केंद्रीय क्षेत्र योजना “10000 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन ” के अंतर्गत 2 वर्ष पूर्व हुआ है, जिसमें विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम सारोठ सहित 6 अन्य ग्रामों से 750 किसान सदस्य के रूप में जुड़े हैं। केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत एफ़पीओ की कार्यान्वयन एजेंसी नाबार्ड है तथा क्लस्टर आधारित व्यवसाय संगठन (सीबीबीओ) जो एफ़पीओ को हैंड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करता है, वह नागेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट (एनसीटी) है । एफ़पीओ की ओर से 08 बीओडी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
जिला विकास अधिकारी नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंह ने बताया कि किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार नाबार्ड ने मध्यप्रदेश राज्य से राजभोज एफपीओ का चयन एफ़पीओ के बिज़नेस और मैनेजमेंट को देखकर किया गया है। एफपीओ में 750 सदस्य हैं और सबके द्वारा 2000 रूपये की अधिकतम शेयर धारक राशि जमा की जा चुकी है और एफ़पीओ का बिज़नस 50 लाख रूपये से अधिक है। एफ़पीओ ने खाद, बीज, मंडी, रसायन इत्यादि लाईसेंस ले लिए हैं और इनपुट का कार्य कर रहा है। एफ़पीओ के बीओडीएस गत दिवस पातालकोट ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसमें नारायण पाथे, गजनन्द कडवे, सुबाश डिगारसे, भगवानदास घागरे, गंगाधर वारबुड़े, सुश्री चम्पा दिगरसे, सुश्री मीना विश्वकर्मा और एनसीटी संस्था से फिरोज़ अहमद खान शामिल हैं।