जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात्रि बरसाती पहने हुए एक शख्स ने बुधवारी बाजार स्थित सुहाग स्टोर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर की सभी हरकतें रिकॉर्ड हो गई।दुकान के संचालक मनीष कश्यप ने बताया कि गत रात्रि लगभग 2 बजे एक बरसाती पहने हुए शख्स जिसका चेहरा भी ढका हुआ था,उसने लोहे की रॉड की मदद से ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और उसके बाद दुकान का लॉकर तोड़कर उसमें रखे हुए 35000 रुपये निकाल लिए इसके साथ ही dvr सहित अन्य सामान भी लेकर चला गया।अज्ञात चोर द्वारा अंदर के कमरे में भी प्रवेश करके तलाशी ली गई लेकिन वहां कोई कीमती सामान न मिलने के कारण वहां पर रखी हुई पीतल की मूर्तियों को देखकर वापस चला गया।
अज्ञात शख्स द्वारा चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोर की पतासाजी में जुटी हुई है…. लेकिन शहर के व्यस्ततम और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में चोरी की है यह घटना कहीं ना कहीं पुलिस की रात्रिकालीन गस्त पर भी सवाल खड़े करती है।




