जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ अपने पुत्र छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ के साथ आज तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे….इस दौरान इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा करते हुए जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ् से हुई जिले में 21 बच्चों की मौतों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है और इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है क्योंकि प्रदेश में दवाओं की टेस्टिंग राज्य सरकार ने कभी कराई ही नहीं और पता नहीं अभी प्रदेश में और ऐसी बिना टेस्टिंग की कितनी दवाएं बेची जा रही हैं…इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने जो मुआवजा 4 लाख रुपये का पीड़ित परिवारों को दिया है इसके बाद मैंने सीएम से बात की है कि सरकार इसमें कुछ और करें…खैर सीएम और सरकार जो करेंगे वह करेंगे लेकिन मैं भी इसमें कुछ अपने स्तर पर करूंगा।

आपको बता दे कि आज ही छिंदवाड़ा से परासिया पहुंचकर पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे….

आपको बता दें कि पिछले लगभग डेढ़ महीने में छिन्दवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ् का सेवन करने से अभी तक 21 मासूमो की मौत हो चुकी है और जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ् की निर्माता कम्पनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर परासिया कोर्ट में पेश भी किया जा चुका है, फिलहाल रंगनाथन 10 दिन की पुलिस रिमांड में छिंदवाड़ा एसआईटी के पास है… छिंदवाड़ा में मासूमों की मौत का तांडव होते रहा और छिंदवाड़ा को अपना परिवार कहने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ इन डेढ़ महीनो में छिंदवाड़ा नहीं पहुंचे जिसको लेकर समय-समय पर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव,डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनकी अनुपस्थिति पर लगातार सवाल भी उठाएं अब देखना है कि आज छिंदवाड़ा पहुंचकर भाजपा के इन आरोपों पर कमलनाथ कुछ प्रतिक्रिया देते हैं या इस संबंध में बिना कुछ कहे अपनी तीन दिवसीय प्रवास को समाप्त कर छिंदवाड़ा से रवाना हो जाते हैं।