जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-जन सामान्य सहित पशु-पक्षियों के लिए लगातार हानिकारक व जानलेवा सिद्ध हो रहे चाइनीस मांझे को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा विगत 10 दिसंबर को जिले में चाइनीस मांजे के भंडारण,क्रय विक्रय और उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी शहर में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा था,जिसके चलते ही आज कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे बेचने वालों के प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर लगभग 2 लाख रुपये का चाइनीज मांझा जप्त किया है।
जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांजे के क्रय विक्रय के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि लगातार चाइनीज मांजे की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते ही आज तीन टीम बनाकर चाइनीज मांझे का व्यापार करने वालों के यहां छापामार कार्यवाही की गई,इस दौरान तीन प्रतिष्ठानों से लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का चाइनीज मांझा भी जप्त किया गया साथ ही साथ प्रतिबंधित चाइनीज मांजे का विक्रय करते पाए जाने पर गोलू मालवी,प्रकाश मालवी व धर्मेंद्र मालवी के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश अनुसार चाइनीज मांझे के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।