जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की किडनी फेल होने से हो रही मौतों के आंकड़ों पर मचे कन्फ्यूजन पर एडीएम धीरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान वास्तविक स्थिति स्पष्ट की….एडीएम ने बताया कि अभी तक हमने 14 मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई है जिसमे 11 परासिया,2 छिन्दवाड़ा और 1 चौरई का प्रकरण शामिल है…. इसके साथ ही एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी वर्तमान में छिंदवाड़ा के आठ बच्चों का उपचार नागपुर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है जिनकी निगरानी के लिए तीन टीम भी नियुक्त की गई है जो लगातार परिजनों से और चिकित्सकों से संपर्क कर समन्वय बनाने का प्रयास कर रही है… इसके अलावा किडनी फेलियर से मृत बच्ची योजिता ठाकरे के कब्र खोदकर शव निकालने और पोस्टमार्टम करने के सवाल पर एडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके परिजनों की इच्छा थी इसलिए पोस्टमार्टम किया गया इससे ज्यादा मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है… इसके साथ ही एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जो दवाएं प्रतिबंध की गई है ड्रग कंट्रोलर द्वारा जिले में अलग-अलग टीम में बनाकर मेडिकल स्टोर्स में उपलब्धता या अनुपलब्धता पर लगातार छापामार कार्रवाई भी की जा रही है।