जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में सावन माह के पांचवें एवं अंतिम सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक किया गया परम पूज्य श्री नागेंद्र ब्रह्मचारी जी के द्वारा परंपरागत पूजन अर्चन ,मंत्रौच्चारणों के साथ बड़ी संख्या में भोले भक्तों की उपस्थिति में पावन नदियों के जल,दूध ,दही,घी,पंचामृत के साथ बैंड बाजों ,नगाड़ों ,करतल ध्वनि हर हर महादेव ,बम बम भोले के जयकारों के साथ शाम 6 बजे से भगवान का अभिषेक आरती हुई बाबा महाकालेश्वर जी के दर्शन मात्र से काल का विनाश होता है प्रातःकाल सुबह 6 बजे से 40 शिवलिंगों में माताओं बहनों के द्वारा प्रतिदिन अभिषेक किया जा रहा है आज सावन माह रुद्राभिषेक का समापन हुआ शाम अभिषेक के बाद भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।