जनमत भास्कर/चौरई,:– पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री छिन्दवाड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा अवैध गतिविधियों में सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया,जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई सौरव तिवारी के मार्गदर्शन व निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर थाना प्रभारी चौरई के कुशल नेतृत्व में थाना चौरई में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा होटल,लाज,धर्मशाला चेक करने पर ग्राम डूंगरिया में श्रीजी ढाबा में
1) दिनेश पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 45 साल निवासी डुंगरिया,
2) राजाराम पिता झीनो वर्मा उम्र 55 साल निवासी डुंगरिया,
3) संतराम पिता आसाराम बर्मा उम्र 39 साल निवासी डुंगरिया,
4) बाल गोविंद पिता निरपत बर्मा उम्र 45 साल निवासी डुंगरिया,
5) चैन सिंह पिता पूनाराम वर्मा उम्र 45 साल निवासी डूंगरिया,
उपरोक्त सभी शराब पीते हुए ढाबा में मिले जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है!

इसी प्रकार अपना ढाबा के संचालक शिवम पिता संजय वर्मा उम्र 40 साल निवासी डुंगरिया द्वारा अवैध शराब बेचते हुए..पाए जाने पर ढाबा संचालक के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई!

श्रीजी दुकान के संचालक श्रीचंद पिता पदम वर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम डूंगरिया के द्वारा दुकान में शराब पिलाते हुए पाए जाने पर आबकारी अधिनियम की धाराओं पर कार्रवाई, एवं रघुराज पिता श्री चंद वर्मा उम्र 24 साल निवासी डूंगरिया के कब्जे से कुल 56 पाव देसी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की गई जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जाती है! थाना प्रभारी चौरई द्वारा बताया गया कि आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर थाना प्रभारी चौरई, सहायक उप निरीक्षक शेख असगर अली,रामकिशोर डेहरिया,अशोक कुमार श्रीवास्त्री, सतीश दुबे, सुशील त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक आशीष बघेल एवं आरक्षक सतीश बघेल,योगेश मालवी,कन्हैया सनोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।