जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा(चौरई):-छिन्दवाड़ा जिले के चौरई से आज एक दुःखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है।आज छिंदवाड़ा से सिवनी को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 347 में सड़क हादसे में छिंदवाड़ा के पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की मौके पर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि आसपास खड़े लोग सहम गए। चौरई पुलिस ने घटना के सम्बंध में बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव पिता रमा शंकर यादव निवासी छिंदवाड़ा जिनका तबादला लगभग 1 वर्ष पूर्व बालाघाट हुआ था,छिंदवाड़ा से अपने पदस्थ मुख्यालय अपने वाहन क्रमांक एमपी 28 सीबी 2800 से जा रहे थे एवम् आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 28 जेडसी 5865 सिवनी की ओर से आ रहा था इसी दौरान तेजरफ्तार कार,ट्रक से टकरा गई जिसमे विवेकानंद यावद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला पंजीबद्ध कर ट्रक एवम् कार को थाना चौरई में अपनी अभिरक्षा में लिया है वहीं शव का पीएम करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा से सिवनी को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 347 में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। रोजाना ही यहां पर सड़क दुर्घटना में किसी न किसी को मौत का शिकार होना पड़ रहा है।