कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडकर बुलट,पल्सर सहित 10 मोटर सायकल कीमती लगभग 7 लाख रुपये की बरामद कर आरोपियो को भेजा जेल
जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी के आरोपी माल मुल्जिम की तलाश पतासाजी हेतु आदेश निर्देश दिये गये कि पृथक पृथक टीम लगाकर माल मुल्जिम की तलाश पतासाजी करे….. दिनाँक 29.07.2024 को प्रार्थी लालसिंह पिता चंपू युवनाती निवासी पायली के द्वारा थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी मोटर सायकल हीरो होण्डां क्रमांक MP28 N 2905 को भरतादेव पार्क के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्र. 534/2024 धारा 303(2) भा. न्या.सं. कायम कर आरोपियो की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई,गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये,मुखबिर तंत्र को संक्रिय किया गया।मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि घटना स्थल पर निहाल उर्फ विवेक कोलारे घटना दिनाँक समय को घूम रहा था,पुलिस टीम द्वारा तत्काल निहाल कोलारे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर निहाल एवं उसके साथी प्रहलाद कहार के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर गुरुदेव धुर्वे को 7000 रुपये में बेच देना बताया गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा गुरुदेव धुर्वे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर एक संगठित गिरोह के द्वारा लगातार गाव एवं शहर क्षेत्र मे घूमकर मोटर सायकल चोरी करना पाया गया,गुरुदेव धुर्वे ने राजा उइके एवं अक्षय मोहने के साथ मिलकर पृथक पृथक स्थानो से कुल 10 मोटर सायकल चोरी कर अरुण भट्ट एवं एक नाबालिग बालक को बेचना एवं कुछ मोटर सायकल अपने-अपने पास बेचने के लिये रखना बताया।पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियो को अभिरक्षा मे लेकर मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किये है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से थाना कोतवाली में दर्ज निम्नलिखित प्रकरणों में जप्ती की गई है।
1:-अपराध क्र. 534/2024 धारा 303 (2) भा.न्या.सं. (थाना कोतवाली) मे हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल
2:- अपराध क्र. 413/2024 धारा 303(2) भा.न्या.सं. (थाना देहात) मे हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल.
3:-अपराध क्र. 343/2024,344/2024 धारा 303(2) भा.न्या.सं. (थाना चांद) मे हीरो होण्डा मोटर
सायकल,स्प्लेण्डर प्रो मोटर सायकल
4:-अपराध क्र. 282/2024, 283/2024 धारा 303 (2) भा.न्या.सं. (थाना बिछुआ) मे हीरो स्पेलेण्डर,बजाज प्लेटिना मोटर सायकल
5:-अपराध क्र. 291/2024,306/2024 धारा 303 (2) भा.न्या.सं. (थाना मोहखेड) मे बुलट एवं पल्सर मोटर सायकल
6:-अपराध क्र. 122/2024 धारा 303 (2) भा.न्या.सं. (थाना लावाघोघरी) मे एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल
7:-अपराध क्र. 687/2024 धारा 303(2) भा.न्या.सं. (थाना चौरई) मे हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल
गिरफ्तार आरोपी –
1:- निहाल पिता राजू कोलारे उम्र 19 साल निवासी एकता कालोनी चंदनगाव
2:-प्रहलाद पिता राजू कहार उम्र 22 साल निवासी चंदनगाव
3:-गुरुदेव पिता सुखपाल धुर्वे उम्र 22 साल निवासी बामला बिछुआ
4:-राजा पिता रघुवीर उड़के उम्र 24 साल निवासी जाखावाडी बिछुआ
5:-अक्षय पिता जगदीश मोहने उम्र 22 साल निवासी बीसापुर कला मोहखेड
6:-अरुण पिता उमाशंकर भट्ट उम्र 24 साल निवासी पेजनवाडा परासिया
7:-अपचारी(नाबालिग) बालक
जप्त किया गया माल
(1)10 मोटर सायकल कीमती 7 लाख रुपये की
(2) एक लाँक तोडने का लीवर
(3) एक पाना, एक पैचकस
आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी,उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव,सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर.219 विकास बैस,आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत,आर. 901 सागर,सायबर आर. नितिन राजपूत,आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।