जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर और कैरियर गाइडेंस सेल के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चुनाव प्रशिक्षक के रूप में चयन किया गया है। इस उपलब्धि के साथ ही डॉ.सनेसर को भारत में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण सत्रों में विभिन्न देशों के चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है।
डॉ.सनेसर पहले से ही नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में चुनाव आयोग के तहत भारत के विभिन्न राज्यों में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दे चुके हैं।उन्हें इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड मैनेजमेंट नई दिल्ली द्वारा तैयार किए गए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण मॉड्यूल पर चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किया गया है जिसके अंतर्गत वे भारत में आयोजित सत्रों के अलावा 142 देशों में भी इलेक्शन प्लानिंग और एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देंगे।
डॉ.सनेसर की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जिले भर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री,अतिरिक्त कलेक्टर के.सी. बोपचे,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर,पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भारत घई और निर्वाचन कार्यालय के सुधाकर कोल्हे सहित जिले के अन्य उच्चाधिकारियों,मास्टर ट्रेनर्स,कॉलेज के प्राध्यापकों और शुभचिंतकों ने डॉ.सनेसर को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।