जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह 01 नवंबर 2024 का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड छिन्दवाड़ा में सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिलेवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
म.प्र.स्थापना दिवस समारोह के पल-प्रतिपल के कार्यक्रम के अनुसार 01 नवंबर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में प्रात: 09 बजे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा ध्वाजारोहण,प्रात: 09:05 बजे परेड प्रदर्शन एवं सलामी,प्रात: 09:15 बजे मध्यप्रदेश गान व प्रात: 9:20 बजे सांसद व अन्य अतिथियों द्वारा उद्बोधन,प्रात: 09:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 09:55 बजे स्व-सहायता समूह एवं विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं प्रात: 10:05 बजे आभार प्रदर्शन किया जायेगा।