जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के भंडारण केंद्र,बिछुआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में यूरिया की उपलब्धता, भंडारण की स्थिति और वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने केंद्र में उपस्थित किसानों से भी चर्चा की और उनसे यूरिया वितरण को लेकर फीडबैक प्राप्त किया।किसानों ने वितरण में सुधार की बात कही,जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि जिले में निरंतर रैक प्राप्त हो रही हैं और किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान साथ में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डॉ.राउत द्वारा किसानों को “नैनो यूरिया” के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया परंपरागत यूरिया की तुलना में अधिक लाभदायक है।इसकी कम मात्रा में ही बेहतर परिणाम मिलते हैं,जिससे भूमि की उर्वरता भी बनी रहती है और लागत भी कम आती है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक यूरिया की बजाय नैनो यूरिया को अपनाएं,ताकि उत्पादकता में वृद्धि हो सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण में पारदर्शिता रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी न हो।अधिकारीगण ने बताया कि केंद्र में वर्तमान में 53 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है और शीघ्र ही 225 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने वाली है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्टॉक पंजी, वितरण रजिस्टर,वाहनों की लोडिंग प्रक्रिया तथा परिसर की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा,उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी साथ में थे।