जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- विगत 30 अक्टूबर को थाना हर्रई में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला की मृत्यु स्वयं के घर के पीछे वार्ड क्र.01 करण पेट्रोल पंप के पास हर्रई में हुई है,संभवतः हत्या की गई है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक ओमेश मार्को पुलिस बल के साथ घटनास्थल वार्ड क्र.01 हर्रई करण पेट्रोल पंप के पास पहुंच कर सूचना की तस्दीक करते हुए एक महिला विद्या बाई पति डोरीलाल राय उम्र 60 साल निवासी वार्ड क्र.01 करण पेट्रोल पंप के पास हर्रई मृत अवस्था में स्वयं के घर के पीछे स्थित खेत में मिली,शव के सिर पर चोट का निशान होने से प्रथम दृष्टया हत्या कारित किया जाना पाया गया।मृतिका के पति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते घर के पीछे ही खंतीनुमा नाला में मृतिका का पति डोरीलाल पिता लीलाधर राय उम्र 70 साल निवासी वार्ड क्र.01 करण पेट्रोल पंप के पास हर्रई का शव भी प्राप्त हुआ जिसके सिर में चोट का निशान होना पाया गया ….पूछताछ करने पर मृतक की पुत्री पार्वती पति ब्रम्हानंद सूर्यवंशी उम्र 49 साल निवासी ग्राम रिछेड़ा थाना अमरवाड़ा के द्वारा बताया गया कि उसके भाई राधेश्याम राय द्वारा खेती एवं रूपये को लेकर विवाद कर पत्थरों से सिर पर चोट पहुंचाकर मृतक डोरीलाल राय एवं मृतिका विद्या बाई राय की हत्या की है। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया एवं अपराध क्र.273/24 धारा 103(1),238 बी.एन.एस.का आरोपी राधेश्याम राय के विरूध्द पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अति.पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में तथा एसडीओपी अमरवाड़ा रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एफ.एस.एल. टीम से घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण कराकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किया गया एवं टीम गठित कर आरोपी राधेश्याम पिता डोरीलाल राय उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र.01 करण पेट्रोल पंप के पास हर्रई को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसमे उसके द्वारा बताया गया कि मृतिका विद्या बाई उसकी सोतेली मां है।पिता डोरीलाल द्वारा वर्ष 2023 में स्वयं की 3500 वर्ग फिट जमीन 09 लाख रूपये में विक्रय़ किया गया था जिसका हिस्सा पुत्र राधेश्याम को केवल 01 लाख 50 हजार रूपये प्राप्त होने से घर में विवाद होता रहता था दिनांक 29-30.10.24 की मध्य रात्रि में भी पुत्र राधेश्याम द्वारा गौशाला खोलने की बात को लेकर पिता डोरीलाल राय एवं माता विद्या बाई राय से रूपये/पैसे की मांग की गई थी जिन्होने रूपये देने से इंकार करने पर विवाद हुआ एवं पुत्र राधेश्याम द्वारा पहले पिता के सिर में ईंट एवं पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कारित की गई एवं मां को भी सिर में पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कारित की गई तथा पिता डोरीलाल के शव को छुपाने के उद्देश्य से घर के पीछे स्थित खंतीनुमा नाले में फेंकर घास-फूस से ढँक दिया गया था।आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं घटना समय पहने कपड़ो को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । जिसे दिनांक 31.10.24 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी हर्रई निरी.ओमेश मार्को,उ.नि.महेश अहिरवार,सउनि सोहेल खान,सउनि भद्दू सिंह मरावी,प्र.आऱ.429 विष्णु प्रसाद बघेल,प्र.आऱ.138 यशवंत मर्सकोले,चालक प्र.आऱ.01 विजेन्द्र,आर.448 आशीष साहू,आर.837 अनिल बघेल,आर.924 प्रदीप भलावी,आर.1067 सागर परवारी,म.आर.42 रक्षा बकोड़े की सराहनीय भूमिका रही।
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।