जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को सांसद बंटी विवेक साहू वृद्धजनों का सम्मान करेंगे,इस अवसर पर वृहद स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के वृद्धजनों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से स्थानीय कलेक्ट्रेट के सामने ग्राउंड में वृद्धजनों का सम्मान सम्मान एवं उनकी निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल,मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।
इस स्वास्थ्य शिविर में सभी बुजुर्गों की जांच कर उनका उपचार किया जाएगा एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी,जिसमें विशेष रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ अर्थो में हिप रिप्लेसमेंट,घुटनों का रिप्लेसमेंट की सुविधा रहेगी साथ ही न्यूरोलॉजी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा,नेत्र से संबंधित मोतियाबिंद एवं अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे साथ ही सभी तरह की बुजुर्गों की समस्याओ का भी समाधान किया जाएगा। सांसद बंटी साहू ने सभी बुजुर्गों से इस स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिकता के आधार पर पंजीयन कराने का अनुरोध किया है ताकि उनका उचित इलाज किया जा सके।