जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-उप संचालक उद्यानिकी छिंदवाड़ा एम.एल.उईके ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत जिले में खाद्य प्रसंस्करण की इकाईयां जैसे मसाला यूनिट,अचार,पापड, बडी,दाल मिल,आटा चक्की, दूध से बनने वाले उत्पाद, मिष्ठान,नमकीन,जूस,जैम जैली,मुरब्बा,कैण्डी,खाद्य से संबंधित अन्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने वाले हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा लागत का 35 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।इच्छुक हितग्राही अपने विकासखंड/तहसील के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों से तथा जिला रिसोर्स पर्सन से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिये आधार कार्ड, पेनकार्ड,पता का प्रमाण,बैंक स्टेटमेंट एवं भूमि संबंधित दस्तावेज की आवश्कता होगी।

इसी प्रकार विभाग की अन्य योजनाएं जैसे- फल, सब्जी, मसाला क्षेत्र विस्तार बागवानी में यंत्रीकरण छोटे ट्रेक्टर,पावर ऑपरेटेड स्प्रेपंप,नेपसेक स्प्रेपंप,कोल्ड स्टोरेज, रायपनिंग चेंबर आदि में भी ऑनलाइन आवेदन कर अनुदान का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।