जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिन्दवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने ईमलीखेड़ा स्थित सीआईआई प्रशिक्षण केन्द्र में बजाज सर्विस टेक्निकल एक्सीलेंस प्रोग्राम का शुभारंभ किया।इसके पूर्व इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्वेस्टर्स मीट पर बड़ा बयान दिया।

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा पूरे भारत वर्ष में एक ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक स्किल सेंटर है। शुरुआत से ही कमलनाथ और मेरी प्राथमिकता में युवा और उनके लिए तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करना रही है।इसी क्रम में तकनीकी शिक्षा में एक और कड़ी जुड़ चुकी है। तीन पहिया वाहन के प्रशिक्षण की मांग यहाँ रखी गई,उम्मीद है कि बजाज इसे भी जल्द पूरा कर युवाओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल बजाज के स्किल सेंटर के शुभारंभ में शामिल होकर खुशी हुई। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। सीआईआई का इतिहास बड़ा पुराना है।मैं जब वाणिज्य मंत्री था,तब सीआईआई खोला गया। अपैरल ट्रेनिंग सेन्टर,अम्बुजा ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना मेरा सपना था जो आज पूरा हुआ है। मैंने सभी के पीछे लगकर इन स्किल सेंटरों को खुलवाया है।आगे भी इनके संचालन में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। आयोजित कार्यक्रम के पूर्व इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने मप्र में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर्स समिट पर बड़ा बयान दिया। चार दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्वेस्टर मीट पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा है कि इन्वेस्टर मीट होती है और बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता । यह सब कुछ विश्वास से होता है विश्वास होगा तो इन्वेस्ट होगा। विश्वास ही नहीं होगा तो इन्वेस्ट भी नहीं होगा। उन्होंने हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट हो रही है लेकिन इसका कोई नतीजा निकलेगा ऐसी कोई गारंटी नहीं है । इन्वेस्टर मीट में उद्योगपति सरकार पर विश्वास होने के बाद इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन इन्वेस्ट करने के लिए पहले विश्वास का होना जरूरी है विश्वास ही नहीं है तो इन्वेस्टर मीट का नतीजा पॉजिटिव कैसे निकलेगा।
