जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने पुर्व मुख्यमंत्री एवं छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ पर आरोप लगाते हुये कहा है कि उनके द्वारा छिन्दवाड़ा विधानसभा अंतर्गत काँग्रेस नेताओं के कहने पर अपनी स्वेच्छानुदान निधि से कॉंग्रेस नेताओं,कार्यकर्ताओं और आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को राशि दी गई है।

सौरभ ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ द्वारा अपने करीबियों को राशि दिलवाकर उन्हें लाभ पहुचाया गया है। इसमें कई नाम ऐसे भी शामिल है जिनके पास कईयों एकड़ जमीन होने के साथ ही उनके खातों में लाखों का बैंक बैलेंस है,जबकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो उनके शिकारपुर निवास एवं कांग्रेस कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें सहायता नही दी जा रही है।गरीबों के पैसे का बंदरबांट विधायक कमलनाथ द्वारा की जा रही है।

सौरभ ठाकुर ने कहा कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव के बेटे को 20 हजार रूपये दिये गये है जबकि पप्पू यादव सालों से कांग्रेस के नेता है और वे कई पदों पर रह चुके है एवं उनका गुरैया रोड पर निजी निवास भी है।वही कांग्रेस के युवा नेता प्रबल सक्सेना जो कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के पुत्र है।वे भी कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके है,उनकी खुद की फोरव्हीलर गाड़िया भी है। उन्हे भी 15 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

सौरभ ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा विधायकों को सरकारी मद से आर्थिक सहायता दिये जाने के कुछ अलग से नियम बनाए गये है, लेकिन विधायक कमलनाथ द्वारा सभी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।विधानसभा चुनाव हुये लगभग 2 वर्ष हो गये है,लेकिन विधायक कमलनाथ को जनता जनार्दन की कोई चिंता नहीं है।उनसे मिलना तो दूर उनके सुख-दुख की भी चिन्ता नही कर रहे है। मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ के द्वारा उनकी स्वेच्छानुदान निधि से जिन लोगों को आर्थिक लाभ पहुचाया गया है उसकी विस्तृत जांच कर उचित कार्यवाही की जाये।