जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्ग दर्शन में चोरी के अपराधो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे….वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा महेन्द्र भगत एवं चौकी प्रभारी धरमटेकडी अविनाश पारधी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर घर में घुसकर की गयी चोरी की वारदात का खुलाशा किया गया है।
दरअसल कल रक्षाबंधन के दिन श्रीकृष्णा वर्मा पिता धनपत वर्मा निवासी पी जी कालेज रोड नया बैल बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में करीबन 12.00 बजे खाना खा रहे थे,घर के हाल के पीछे बेडरूम में मेरी बडी बहन बबीता वर्मा ने स्वयं का बेग/ पर्स रख दिया था….खाना खाने के बाद मेरी बडी बहन बबीता वर्मा ने राखी बाधने के लिये रूम में रखे अपने बेग को तलाश किया तो बेग नही मिला।बेग/पर्स में नगदी 20,000 रूपये व सोने का एक छोटा मंगलसूत्र व एक बडा मंगलसूत्र व एक सोने की लोंग व राखी कुल कीमती 1,20,000(एक लाख बीस हजार रुपए) कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके लेकर गया है।रिपोर्ट के आधार पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
सीसीटीव्ही फुटेज तथा तकनीकी साधनों का प्रयोग कर विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सुरजवती सिवनी से उसके दोस्त भोला यादव से मिलने आई थी जो भोला यादव व उसके साथी रोहित उर्फ शाहरुख धुर्वे ने योजना बनाई कि आज रक्षा बंधन हैं, श्रीकृष्णा वर्मा के घर मेहमान आए हैं,तब उन्होंने योजना अनुसार सुरजवती को चोरी करने भेजा… घर का सामने का दरवाजा खुला देखकर सुरजवती ने श्रीकृष्ण वर्मा के घर के कमरे से बैग/पर्स चोरी कर ले आई तथा तीनों ने आपस में सामान बांट लेना बताया।आरोपीगणों द्वारा चोरी की घटना स्वीकार करते हुए चोरी किया हुआ सामान बरामद कराया गया जो बाद जप्ती कार्यवाही के आरोपीगणों को न्यायालय पेश कर जिला जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों से जप्त की गई संपत्ति
1:-मंगलसुत्र बडा काले व सोने के मोती वाला जिसमें सोने का पेंडल लगा है,
2:-एक मंगलसुत्र छोटा काले व सोने के मोती वाला जिसमें सोने का पेंडल लगा है,
3:-एक सोने की नाक की लौंग
4:-नगदी 7700/- रुपये,
5:-ब्राउन रंग का पर्स/बैग,
कुल संपत्ति 1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपए)
इस पुलिस टीम ने पकड़ा चोरों को
आरोपियों को पकड़ने और चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा उप निरी महेन्द्र भगत,अविनाश पारधी चौकी प्रभारी धरमटेकडी,सउनि जगदीश ठाकुर,प्र.आर.अरविंद उईके, अरूण शर्मा,विजय पाल, सुरेन्द्र बघेल,आर.चंद्रपाल एवं आलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही!




