छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा जिले की उमरानाला चौकी अंतर्गत गोरेघाट निवासी एक परिवार के लिए पारिवारिक कलह दो मौतों की वजह बन गई,फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल गोरेघाट निवासी 28 वर्षीय निकिता सरेयाम ने लगभग 2 साल पहले पुष्पराज गोरे से लव मैरिज की थी,उनकी 9 माह की बेटी अर्ना भी थी।
बीते शनिवार को पुष्पराज किसी काम से नागपुर गया हुआ था इसी दौरान घर में बहु निकिता का पारिवारिक बातों को लेकर उसकी सास से विवाद हो गया जिसके बाद बहू अपनी 9 माह की बेटी को लेकर गुस्से में घर से चली गई, इसके बाद जब पुष्पराज नागपुर से लौटा तो अपनी पत्नि और बेटी की काफी तलाश करने के बाद जब दोनों नहीं मिले तो वह पुलिस के पास पहुंचा इसके बाद उमरानाला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की पतासाजी और तलाशी जारी रखी.. तलाशी के दौरान ही रविवार को एक कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पल मिली जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर रविवार को बहू निकिता का शव कुएं से बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद सोमवार को बच्ची का शव भी कुएं में ही मिला।उमरानाला चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि महिला और बच्ची की तलाश के दौरान साइबर सेल से मदद लेकर महिला के मोबाइल की लोकेशन पता की गई थी इसके बाद गांव के ही एक कुएं के पास महिला के मोबाइल की लोकेशन मिली,जिस आधार पर कुएं में रेस्क्यू करने पर महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है,फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।