छिंदवाड़ा:- पहले छत्तीसगढ़ और फिर बाद में मणिपुर में राज्यपाल बनकर अपने गृह जिले छिंदवाड़ा का नाम रोशन करने वाली जिले की बेटी अनुसुइया उइके आज राज्यपाल के रूप में अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर छिंदवाड़ा वापस आई.. इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मणिपुर की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दो-दो राज्यों की राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारी देने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आभार जताया,इसके साथ ही अनुसुइया उइके ने कहा कि मणिपुर में राज्यपाल रहते हुए उन्होंने वहां बहुत विकट परिस्थितियां देखी लेकिन सशस्त्र बलो, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आज मणिपुर पुनः शांति की राह की ओर अग्रसर है और जल्द ही वहां शांति स्थापित हो जाएगी।

अब आगे क्या करेंगी अनुसुइया उइके

छत्तीसगढ़ और मणिपुर में राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण कर छिंदवाड़ा वापस लौट चुकी अनुसुइया उइके अब आगे क्या करेंगी,यह यथार्थ प्रश्न है…क्या अनुसुइया उइके एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में एक्टिव होंगी या फिर पुनः कोई बड़ी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ओर से उन्हें दी जा सकती है,खैर जो भी हो यह तो भविष्य के गर्त में छुपा है,समय व्यतीत होने के साथ इसका जवाब भी मिल ही जायेगा।